हिमाचल : 173 नए संक्रमितो के मुकाबले 159 मरीज हुए ठीक, एक और कोरोना पीड़ित की मौत

By: Ankur Thu, 08 July 2021 11:33:22

हिमाचल : 173 नए संक्रमितो के मुकाबले 159 मरीज हुए ठीक, एक और कोरोना पीड़ित की मौत

बुधवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़े थोड़े चिंता बढ़ाने वाले आए हैं जहां संक्रमितो के मुकाबले रिकवर होने वालों की संख्या कम रही। इसी के साथ ही एक और कोरोना पीड़ित की मौत दर्ज की गई। बुधवार को प्रदेश में 173 नए कोरोना मामले आए हैं वहीँ 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 159 मरीज ठीक हुए हैं। अब सक्रिय कोरोना मामले 1338 बचे हैं। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 203117 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 198282 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3470 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 16488 लोगों के सैंपल लिए गए।

मंडी के पधर क्षेत्र की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बुधवार को नेरचौक कोविड अस्पताल में दम तोड़ा। उधर, कांगड़ा जिले में 33, चंबा 46, मंडी 29, सोलन 20, शिमला 14, बिलासपुर 11, कुल्लू छह, हमीरपुर चार, सिरमौर चार, लाहौल-स्पीति तीन और ऊना तीन नए मामले आए हैं।

देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले 45,695 नए संक्रमित; 819 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 45,695 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 44,506 लोग ठीक हुए और 819 की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 359 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में 56 दिनों के बाद नए केस ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा आए हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18% है। देश में नमूनों के संक्रमित आने का पॉजिटिव रेट 2.29% है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32% है।

ये भी पढ़े :

# Euro Cup : हैरी जीत के हीरो, डेनमार्क को हरा फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, किया 55 साल का सूखा खत्म

# उत्तराखंड : 100 दिन बाद आया ऐसा शुभ दिन जब नहीं हुई कोरोना से किसी की मौत, 104 हुए स्वस्थ

# जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटे में 5 आतंकियों का किया सफाया

# दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, तीन दिन बाद फिर 90 से ज्यादा मरीज, 4 की मौत

# नहीं रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह, PM मोदी ने जताया शोक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com